दर्दनाक : इमारत गिरने का खौफनाक मंज़र, मलबे से आती रहीं आवाज़ें

लखनऊ में इमरात गिरने से हुए हादसा के बाद भगदड़ मची जिसके बाद धुआं, धुंध कम हुआ तो खौफनाक मंजर सामने आया है जिसे देख सभी के दिल दहल गए।  मलबे में दबे लोगों की चीखें सुनाई दे रही थीं। आसपास मौजूद कई लोग इकठ्ठे हुए और पुलिस के पहुंचने से पहले ही पांच-छह लोगों को बाहर निकाल लिया गया।  जान बचाने वाले ये शख्स किसी मसीहा से कम नहीं थे। इसमें कई लोग शामिल थे। बीते दिन रविवार को घटनास्थल पर दो लोग मिले, जिन्होंने हादसे के बारे में बताने के साथ लोगों को बचाने की कहानी को सुनाया।
आपको बतादें कि संतकबीरनगर के रहने वाले कलाम पास के एक गोदाम में काम करते हैं जिन्होंने हादसे के बारे में बताया कि वह करीब एक किमी की दूरी पर किसी काम से गए थे। उनके स्टाफ ने फोन कर उन्हें सूचना दी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। अपने एक दो साथियों के साथ मिलकर बिल्डिंग में शुरुआती एरिया में जो लोग फंसे थे, उनको निकालने की कोशिश की।  कुछ ही देर में चार लोगों को बाहर निकाल लिया। जब पुलिस व मेडिकल टीम पहुंची तो चारों को अस्पताल भेजा गया। मलबे के भीतर से कई लोगों की चीखें सुनाई दे रही थीं। उन्होंने अपने साथियों की मदद से दो लोगों को बाहर निकाल लिया था। इसके बाद भी कई लोगों की आवाजें सुनाई दे रही थीं अगर वक्त पर इन लोगों को न निकाला जाता तो जान जा सकती थी। इसी तरह आगे पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ न अन्य लोगों को निकाला था। दमकल के रेस्क्यू संबंधी कई वीडियो भी सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *