यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस पर लग रहे आरोपों को नकारते हुए कहा यूपी पुलिस जाति देखकर एनकाउंटर नहीं करती है। उन्होंने कहा कि ये सभी आरोप निराधार हैं। पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करती है। मैं इस तरह के सभी आरोपों का खंडन करता हूं। बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश पुलिस पर जाति देखकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया था जिसका डीजीपी ने खंडन किया है। कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश पर भी उन्होंने बयान दिया। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया है।
जाति देखकर एनकाउंटर नहीं करती पुलिस, पूरी निष्पक्षता बरती जाती है
