अयोध्या : ठिठुरती ठंड हो या कितनी भी गलन वाली सर्दी लेकिन भगवान्में राम के दर्शन के लिए लगातार भक्तों ताता लगा हुआ है। पांच वर्ष के ‘बालक राम’ अनवरत 18 घंटे बिना विश्राम भक्तों को दर्शन दे रहे थे। अपने नव्य मंदिर में विराजने के तीसरे दिन सबके आराध्य तड़के चार बजे निद्रा से जागे तो फिर रात 10 बजे के बाद ही शयन किया। आरती व भोग के दौरान भी नृत्य, रंग और गूढ़ मंडप में मौजूद दर्शनार्थियों को ज्यादा इंतजार नहीं कराया गया। नवीन विग्रह की एक झलक के लिए देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने कठिन जतन किए ही तो भगवान तो राम ने भक्तों को पूरे दिल भर के दर्शन दिए। भक्त और भगवान के इस स्नेहमयी योगदान की सुखद परिणति सामने आई। सुबह से रात तक बिना किसी विघ्न व दुश्वारी के सुगम दर्शन होते रहे। हर कोई सुखद अनुभूति संजोए प्रभु के दरबार से खुशी-खुशी वापस लौटा। नींद से जगाए जाने के बाद मुख प्रक्षालन व स्नान की प्रक्रिया पूरी हुई। मंगला और श्रंगार आरती के दौरान मेवा, रबड़ी व पेड़ा का भोग ग्रहण किया। रामजन्मभूति तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से पुराने मंदिर की तरह प्रसाद में इलायची दाना ही दिया गया।
Related Posts
अमरोहा में बड़ा हादसा,सड़कों पर हुआ भारी बवाल
अमरोहा : जहां आज सावन के पहले सोमवार को लेकर सभी तरफ धूम है भक्ति है मंदिरों में श्रद्धालुओं का…
दिन में समोसे बेचे रात में की पढ़ाई, ऐसे की सनी ने NEET परीक्षा क्लियर
कुछ सफलता की कहानियां ऐसी होतीं हैं जो वाकई हर किसी को चौकाती तो है ही साथ ही प्रोत्साहित भी करतीं हैं। इसी…
सपा सांसद का निधन, निजी अस्पताल में चल रहा था उपचार
लखनऊ : सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है और वो लंबे समय से मुरादाबाद के निजी…