54 केंद्रों पर मतगणना जारी, हरिद्वार से मेयर पद पर भाजपा आगे

रुड़की नगर निगम में पहले राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी को 4400 कांग्रेस प्रत्याशी को 2575 और श्रेष्ठा राणा 3104 मत मिले हैं।कीर्तिनगर नगर पंचायत में चौथी बार भी भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी अध्यक्ष बना है। प्रत्याशी डॉक्टर राकेशमोहन मैठाणी की भारी मतों से विजय हुई है। सभासद पद पर वार्ड नंबर 1 से मनमोहन सिंह रावत, वार्ड नंबर 2 से दीपा देवी व वार्ड नंबर 3 से कुलदीप रावत जीते हैं।

राजेंद्र नेगी   बीजेपी

-मीना देवी  निर्दलीय
– सुनीता गैरोला  बीजेपी
– आशीष नेगी  निर्दलीय
– अंजना डोभाल  बीजेपी
– शुभम प्रभाकर  बीजेपी

विजय सोनू चमोली  निर्दलीय
– उषा देवी  बीजेपी
– कुसुमलता बिष्ट  निर्दलीय
– पूजा बर्थवाल  निर्दलीय
– भावना चौहान  निर्दलीय
– गुड्डी देवी  बीजेपी
रुड़की नगर निगम के चुनाव नतीजों के लिए बीएसएम इंटर कॉलेज में मतगणना जारी है। जिसको लेकर सुरक्षा को प्रशासन ने इंतजाम हुए हैं। वार्ड नंबर 1 शेरपुर से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी की प्रत्याशी अनीता, वार्ड नंबर 2 आदर्शनगर से भाजपा प्रत्याशी सचिन कश्यप विजयी हुए हैं। वार्ड नंबर 3 सोलानीपुरम से भाजपा प्रत्याशी देवकी जोशी पत्नी रमेश जोशी विजयी हुई हैं। सतपुली नगर पंचायत अध्यक्ष समेत चारों वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों ने बड़े मार्जन से जीत दर्ज कर ली है। वार्ड नंबर 29 की महिला ने  हंगामा कर दिया।  दरअसल पूर्व कांग्रेस नेता मतगणना स्थल पर मौजूद थे तो महिला ने उनको बाहर निकालने के लिए हंगामा कर दिया।  हरिद्वार से मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल 3000 वोट से आगे चल रही हैं। गुप्तकाशी की पहली अध्यक्ष बनीं विश्वेशरी देवी।  निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा धर्म्वाण नगर पंचायत ऊखीमठ से विजयी रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *