हल्द्वानी हिंसा पर सुमित हृदयेश ने क्या कहा? , हरीश रावत ने जताई चिंता

नैनीताल : हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को ध्वस्त करने के बाद जो बवाल  मचा हुआ है उसपर सभी चिंतित हैं।   स्थानीय लोगों ने नगर निगम और पुलिस की टीम पर पथराव कर रहे हैं और पत्थरबाजी और आगजनी शुरू हो गई है । जिसमें 300 से अधिक पुलिसकर्मी और निगमकर्मी घायल हो गए।

मामले में स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इसी पर हरीश रावत ने घटना पर चिंता जताई है। वहीं, हल्द्वानी हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी अपनी प्रतिकिया दी है। आजादी से लेकर आजतक हल्द्वानी में कभी भी इस प्रकार की घटना नहीं हुई है। यहां हमेशा अमन, चैन और एकता का माहौल रहा है।

सीएम ने जताई संवेदना –

सीएम धामी ने जो लोग इस हिंसा  में मारे गए और घायल हुए हैं उनके परिवारों को सांत्वना दी है। और शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *