सिलईबड़ा में मचा बवाल, 17 वर्षीय छात्र की मौत- हालात बेकाबू

रामपुर में सिलईबड़ा गांव से बड़ी खबर है जहां एक छात्र की फायरिंग में गोली  लगने से मौत हो गई है। जिसके बाद अब लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। आज बुधवार को प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिसकर्मी गांव में तैनात किए हैं। सुबह से ही डीएम और एसपी मौके पर डटे हुए हैं। तहसीलदार और एसडीएम के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर प्रशासन और लोगों के बीच बाजी जारी है। इतना ही नहीं  पुलिस को लाठचार्ज भी पड़ा। पीड़ितों से मिलने रामपुर आ रहे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने संभल में नजरबंद किया गया है और कार्यकर्ता और लोग बेहद गुस्से में हैं।मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम मिलक अमन देओल को निलंबित किया है।

बीते दिन मंगलवार की शाम को सरकारी जमीन पर आंबेडकर पार्क का बोर्ड लगाए जाने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे जिसके बाद यहां पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार ने बोर्ड हटवाने की कोशिश की तो एक पक्ष ने उन की गाड़ियों पर पथराव किया और पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान गोली लगने से 17 वर्षीय सुमेश की मौत हो गई।मृतक छात्र सुमेश ने सुबह ही दसवीं की परीक्षा ही दी थी। दोनों पक्षों के बीच लड़ाई इतनी हो गई थी कि पुलिस पहुंचने के बाद भी पथराव और फायरिंग करते रहे। कुछ लोगों ने सीओ की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। काबू करने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। अब बताया जा रहा है कि छात्र की मौत से उस पक्ष के ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने पुलिस की गोली से मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। एसपी ने आरोप निराधार करार दिया है। छात्र का शव रखकर एक पक्ष के लोग धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने डीएम को मौके पर बुलाने की मांग शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *