अयोध्या : आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। इससे दो दिन पहले आज शनिवार अयोध्या फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पहुंची है। उन्होंने कहा कि कई जन्मों के पुण्य का परिणाम है जो आज हमें अयोध्या के भव्य मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन होंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में फिल्म, विज्ञान, लेखन और राजनीति सहित कई विधाओं से जुड़ी हस्तियां शामिल होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में होंगे। 22 जनवरी तक आम लोगों के अयोध्या आने पर रोक लगा दी गई है। आमजन 23 जनवरी से मंदिर में रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौत, बोलीं- ये हमारा सौभाग्य है
