जालंधर पश्चिम उपचुनाव में आप के मोहिंदर भगत ने 37325 मतों पाई जीत

जालंधर  :  जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट शीतल अंगुराल के इस्तीफा देने के बाद जगह खाली हुई थी जिसपर भाजपा ने उन्हें उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और दोपहर तक पूरी तस्वीर साफ हो गई है।आप की एकतरफा जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ता और मोहिंदर भगत का परिवार जश्न मनाने में जुट गए। उपचुनाव में आप के उम्मीदवार मोहिंदर भगत 37325 वोटों से जीत गए हैं। भाजपा दूसरे स्थान पर, कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही। सातवें राउंड में आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत को 30999 मत मिल चुके हैं। कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 10221 मत मिले हैं। वहीं भाजपा के शीतल अंगुराल को 8860 मत मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *