देहरादून: उत्तराखंड में अपने संसदीय क्षेत्र खटीमा से पुष्कर सिंह धामी के हारने के बाद से प्रदेश में नए सीएम के दावेदार पर चर्चा शुरू है ,राज्य में भारतीय जनता पार्टी सरकार फिर से अपनी सरकार बनाने जा रही है। अभी तक पार्टी को यह नहीं पता कि उनका मुख्यमंत्री कौन होगा। मुख्यमंत्री की रेस में फिलहाल पुष्कर सिंह धामी का नाम अभी भी आगे है। ख़बरों की मानें तो, अब तक करीब 6 विधायक पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने को लेकर अपनी यह बात कह चुके है। इनमें खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा का भी नाम शामिल है।
सभी जानतें है कि पिछले दिनों मतगणना में बीजेपी पार्टी ने बहुमत पाकर मिथ तोड़ा है और इतिहास रचा है। भाजपा वह पहली पार्टी बन गई जिसने उत्तराखंड में लगातार दो बार अपनी सरकार बनाई। 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खाते में 57 सीटें आई थी तो इस बार 47 सीटें भाजपा ने अपने कब्जे में की है। विषयकों को पुष्कर सिंह को इतना समर्थन है तो उन्हें हाईकमान द्वारा हारे के बाद भी सीएम चुना जाएगा या नहीं ?

