करनाल:हरियाणा के करनाल में बीते दिन किसानों के आंदोलन के चलते अफवाहे न फैलाएं जा सके इसलिए इंटरनेट सेवा को बंद किया गया था। आज इंटरनेट सेवा को फिरसे बहाल कर दिया गया। किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान सोशल मीडिया के जरिए कोई अफवाह ना फैला सकें। हरियाणा सरकार ने करनाल के साथ-साथ पांच जिलों में इंटरनेट सेवा ठप की गई थी। और अन्य जिलों में पूर्व ही इंटरनेट को बंद किया गया था।
करनाल में शुक्रवार को प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को फिरसे शुरू किया है। सहायक जिला पीआरओ रघुबीर सिंह ने कहा कि अभी तक सेवाओं को फिर से निलंबित करने की कोई योजना नहीं है। बता दें कि करनाल में किसान लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों व करनाल के तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन इस बात पर राजी नहीं है।

