अयोध्या-अहमदाबाद के बीच शुरू हुई हवाई सेवा, मुख्यमंत्री ने किया श्री गणेश

लखनऊ : जहां अयोध्या प्राणप्रतिष्ठा से पहले चारों तरफ प्रदेश राममय हुआ है वहीँ पूरे देश में इसकी धूम और भक्तों में जोश साफ़ देखा जा सकता है। इतना ही नहीं अलग अलग कई सुविधाए भी अयोध्या तक पहुँचती दिख रहीं हैं इसी कड़ी में अब धर्मनगरी अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन-पूजन की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अहमदाबाद-अयोध्या के बीच सीधी हवाई सेवा की सुविधा आज मिल गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में अहमदाबाद-अयोध्या के लिए इंडिगो एयरलाइंस की सीधी हवाई सेवा का श्री गणेश किया है।

 

सीएम योगी ने जाहिर की ख़ुशी –
अयोध्या-अहमदाबाद के बीच नई हवाई सेवा का शुभारम्भ करके सम्बोधन में सीएम योगी बोले कि “इस उड़ान सेवा से भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या, हवाई सेवा द्वारा, सीधे अहमदाबाद से आज जुड़ गई है। अयोध्या से दिल्ली के बाद अहमदाबाद दूसरा कनेक्टेड प्लेस होगा।  आपको बतादें कि आगामी 15 जनवरी से मुम्बई के लिए उड़ान सेवा आरम्भ हो जाने के पश्चात मुम्बई तीसरा कनेक्टेड स्थल हो जाएगा। और दिनांक 16 जनवरी, 2024 से दिल्ली के लिए एक और उड़ान शुरू होने जा रही है।  मुख्यमंत्री ने बेहतर हवाई सेवाओं को पर्यटन और व्यापार की गतिविधियों को इससे बड़ा प्रोत्साहित करने वाला बताया। सीएम ने कहा कि 05 वर्ष पहले तक एक छोटी सी एयरस्ट्रिप ही थी लेकिन आज वहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित हो रहा है। आज हर व्यक्ति अयोध्या आने के लिए व्याकुल उत्साहित है ये सुविधा एक बड़ी सहूलियत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *