अभिनेता रणबीर कपूर अभिनय फिल्म ‘एनिमल’ की पहले दिन की कमाई के अंतिम आंकड़े सामने आए हैं जिसमें साफ़ देखा गया है कि बीते दिन शुक्रवार देर रात तक मिले अपडेट के मुताबिक़, अनुमान से भी कही ज्यादा कमाई की है इस फील ने। अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा बीते दिन ओपनिंग लेने वाली ये हिंदी की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की पूरे देश में पहले दिन हुई कमाई से करीब सात करोड़ रुपये ज्यादा कमाए हैं।निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म ‘एनिमल’ ने साउथ सिनेमा के दर्शकों का दिल तो जीता ही, इसके हिंदी संस्करण ने भी करीब करीब उतनी ही कमाई की है जितनी कमाई साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ की हुई थी।
पठान को बेहद पीछे छोड़ आगे पहुंची ‘एनीमल’

