वायनाड दौरे पर जा रहीं वीना जॉर्ज की कार का हुआ एक्सीडेंट, आईं चोटें, वायनाड में अब तक 158 की मौत

केरल के वायनाड जिले में बीते मंगलवार को मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन ने भारी तबाही  मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 158 लोगों की मौत हुई है, और128 घायल हुए है। वहीं सेना का राहत व बचाव कार्य जारी है। राज्य राजस्व विभाग ने कहा है कि वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है,  केरल के मंत्रियों ने वायनाड में बचाव कार्यों का आकलन किया।

मरने वालों की संख्या फिलहाल 148 है। केरल पीआरडी ने कहा कि बचाव अभियान के लिए एझिमाला नौसेना अकादमी की 60 टीमें चूरलमाला पहुंचीं। लेफ्टिनेंट कमांडेंट आशीर्वाद के नेतृत्व में एक टीम पहुंच गई है। समूह में 45 नाविक, पांच अधिकारी, छह फायर गार्ड और एक डॉक्टर हैं। करीब 200 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।’राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा वहां जाने वाले हैं। हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता वहां पुनर्वास के लिए जुटे हुए हैं। आपको बतादें कि आज बुधवार को वायनाड पहुंचने से पहले केरल की स्वास्थ्य मंत्री हुईं हादसे की शिकार हुईं हैं , जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *