लखनऊ : कोरोना की तीसरी लहर के बाद इसकी रफ़्तार में गिरावट के चलते अधिकतर राज्यों में पाबंदियों को कम किया गया। जिसमें अब यूपी में भी आज शनिवार से रात के कोरोना कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है। इस बात की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। जिससे दुकानों के खुलने पर लगी बंदिशें भी खत्म हो गयीं हैं।
आपको बतादें कि आज शनिवार दोपहर यह आदेश जारी हुआ है। अभी तक रात के 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू जारी था। जिससे दुकानें और रेस्टोरेंट 11 बजे तक बंद हो जाते थे।

