आईएएस सविन बंसल ने सुबह 11:15 बजे कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी देहरादून का कार्यभार संभाल लिया। जैसे ही उन्होंने कोषागार में चार्ज लिया और कचहरी परिसर में संयुक्त कार्यालय व प्रोटोकॉल का निरीक्षण किया। जिसके बाद विभिन्न पटलों पर जाकर प्रशासनिक कार्यों के बारे में जानकारी ली।
दोपहर दो बजे फेसबुक पर बने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट देहरादून का आधिकारिक पेज भी अपडेट हो गया। प्रोफाइल में सोनिका की जगह सविन बंसल की फोटो लग गई। जैसे ही इस पेज पर कमेंट्स धड़ाधड़ आने लग गए। पोस्ट किए गए हजारों कमेंट्स में बड़ी संख्या में दून के बाशिंदों ने जिलाधिकारी को नई जिम्मेदारी की बधाई देने के साथ ही दिल खोलकर जिले की समस्याओं से रूबरू कराया।सड़कों को जाम से मुक्त कराने के अलावा स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों को समय से निस्तारित कराने की चुनौती सामने रहेगी।