यहां हो गया भारी भूस्खलन, बह गई गाड़ियां

कुल्लू : जिला कुल्लू और लाहौल में बारिश से जनजीवन बेहद प्रभावित हुआ है। जिला कुल्लू में दो दिनों से बारिश का खर बरपा है। खासकर रात से मूसलाधार बारिश होने से ब्यास नदी के साथ सरवरी खड्ड का जलस्तर एकाएक बढ़ गया है। छरूडू के पास भूस्खलन होने से कुल्लू-मनाली वामतट बंद किया गया है।  उधर भुंतर मणिकर्ण सड़क में जगह जगह भूस्खलन की खबर है। बर्फबारी और बारिश से जिला में कई सड़कों के साथ कई क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई ठप हो गई है। आज शनिवार को हजारों विद्यार्थी परीक्षा देने आए हैं। मुख्यालय कुल्लू के सरवरी में स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा के साथ लगते हनुमानी बाग और खोरीरोपा में सरवरी खड्ड का पानी पार्किंग और फुब्टपाथ पर बहता जा रहा है। पार्किंग में निजी स्कूल बस के साथ दस से 15 छोटे-बड़े वाहन फसे हुए हैं।  हनुमानी बाग तथा खोरीरोपा होकर ढालपुर पहुंचने वाले दोनों पैदल रास्ते भी बंद करने पढ़ गए।

आअज ढालपुर पहुंचने के लिए राहगीरों को कुल्लू बस अड्डा से होते हुए वाया लोअर ढालपुर से जाना पढ़ रहा है।  कुल्लू-मनाली हाईवे पर भी रामशिला से कुल्लू की ओर आने वाली लाइन पर बारिश का पानी भर गया है। हाईवे आधा किलोमीटर में तालाब बना हुआ है। साथ ही सालो पुराना मलबा भी यहां से हटाया नहीं गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *