नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सांसद गौतम गंभीर के राजनीति छोड़ने की घोषणा के बाद दिल्ली मंत्री आतिशी का बयान आया है जिसमें आतिशी ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गौतम गंभीर समेत दिल्ली के किसी भी सांसद ने कोई काम नहीं किया है। दिल्ली मंत्री आतिशी ने भाजपा सांसद गौतम गंभीर के राजनीति छोड़ने के अनुरोध पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आतिशी ने कहा कि पूर्वी दिल्ली से भाजपा का सासंद गौतम गंभीर ने ट्वीट किया। उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने की इच्छा जताई है। इससे साफ हो जाता है कि भाजपा पूर्वी दिल्ली से उन्हें टिकट नहीं दे रही है। बीते पांच सालों में गौतम गंभीर ने अपने सांसदीय क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है।
गौतम गंभीर ने छोड़ी राजनीती,इसलिए हुए नाराज़

आपको बतादें कि भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने एक्स अकाउंट पर राजनीति से दूरी बनाने को लेकर पोस्ट साझा की है । जिसमें गंभीर ने कहा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है, जिससे मैं क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।
पीएम मोदी को धन्यवाद –
गौतम गंभीर ने लिखा है कि ‘मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द!’