देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस नेताओं के भाजपा का दामन थाम लेने पर कहा कि जो स्थिति आज है वही स्थिति 1977 में हुई थी। यह परिवर्तन का साल है। उन्होंने हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी जिसे टिकट देगी, उसके लिए काम करुंगा। यदि मेरे बेटे को अवसर मिले तो ठीक है क्यूंकि वो भी पार्टी में काफी समय से काम कर रहा है।
तहसील स्थित कार्यालय में आयोजित हुए एक प्रेसकॉन्फेंस में प्रेसमें हरीश रावत ने कहा प्रदेश सरकार की ओर से शराब को घर-घर पानी की तरह पहुंचाई जा रही है। सूखा नशा भी सुदूरवर्ती गांवों तक पहुंच गया है। नशे को दूर-दूर तक पहुंचाना बिना प्रशासनिक और राजनीतिक संरक्षण के नहीं हो सकता। पहले पंजाब उड़ता पंजाब था, अब उत्तराखंड भी उसी लाइन पर जा रहा है।