देहरादून : देहरादून में उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा उत्तराखंड साहित्य गौरव, सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें आज बुधवार को सीएम धामी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उत्तराखंड भाषा संस्थान की तरफ से हुए इस कार्यक्रम के आयोजन में कुल 10 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।आज बुधवार को आईआरडीटी सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।सभी साहित्यकारों को मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। इस अवसर विभिन्न भाषाओं का मिश्रण पुस्तक तराण का विमोचन किया गया। उत्तराखंड भाषा संस्थान ने वर्ष 2023 के साहित्य पुरस्कारों की घोषणा करते हुए 10 साहित्यकारों को कई श्रेणियों में साहित्य गौरव सम्मान के लिए चुना।
सम्मानितों की सूची –