देहरादून एयरपोर्ट पर बीस विमानों की पार्किंग को डीजीसीएसे हरी झंडी मिलने के बाद पार्किंग शुरू कर दी गई है। इसमें दस बड़े और दस छोटे विमान एक साथ खड़े हो सकेंगे। देहरादून एयरपोर्ट पर लगभग दो साल पहले नए टर्मिनल को बनाने के साथ ही विमानों के लिए पार्किंग क्षमता को भी बढ़ाने का काम शुरू किया गया था। विमानों की पार्किंग क्षमता को आठ से 11 किया गया था। उसके बाद अब पार्किंग क्षमता को बढ़ाकर बीस कर दिया गया है। राज्य हेलिकॉप्टर और दूसरे प्राइवेट कंपनियों के हेलिकॉप्टर की आवाजाही भी रहती है। पार्किंग क्षमता बढ़ने से विमानों को पार्किंग में आसानी रहेगी। पार्किंग क्षमता बढ़ने से दिल्ली और आसपास के एयरपोर्ट की फ्लाइट को खराब मौसम या दूसरे कारणों के कारण एयरपोर्ट पर उतारा जा सकेगा। अब यात्री धूप व बारिश से बचते हुए टर्मिनल और विमान के बीच आवाजाही कर सकेंगे।
दून एयरपोर्ट पर एक साथ खड़े हो सकेंगे 20 विमान
