हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के सात महीने का बच्चा चोरी कर लिया गया है। बच्चा चोरी की घटना पुलिस को दी गई जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी अजय सिंह ने कई टीमें गठित करते हुए बच्चे की बरामदगी और आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस के हाथ कुछ सुराग भी लगे हैं। माना जा रहा है कि पुलिस आरोपी तक पहुंच सकती है।मंजू निवासी चंडीघाट भिक्षावृत्ति कर परिवार का भरण पोषण करती है। रविवार की दोपहर भीख मांगते समय उसने एक महिला को देखा। बातचीत करते हुए लालच दिया और 40 रुपये थमाते हुए आटा लेने के लिए भेज दिया। बच्चे को उसके ही पास छोड़ गई और महिला उसके सात महीने के बेटे शिवा को लेकर फरार हो गई। मंजू आटा लेकर जब वापस लौटी तो बेटा और महिला को गायब देख उसके होश उड़ गए। सीसीटीवी चेक कर संभावित एंगल से बच्चे की तलाश की जा रही है
हरिद्वार में सात महीने का मासूम चोरी,ऐसे किया अगवाह

