उत्तराखंड की सरकार उदयपुर हत्याकांड के बाद धामी सरकार सतर्क है। जिसमें सरकार का कहना है कि धार्मिक उन्माद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ समन्वय बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार की तैयारी बताई है। सीएम धामी ने कहा कि इस संबंध में गृह विभाग और प्रशासन को निर्देश दिए हैं।उदयपुर हत्याकांड को लेकर गृह विभाग और पुलिस प्रशासन को चौकस किया। है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि राज्य में कहीं कोई अमर्यादित या धार्मिक टिप्पणी करता है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उदयपुर हत्याकांड को लेकर जब उनसे प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों और गृह विभाग को निर्देश दिए गए हैं.हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में सांगठनिक गतिविधियों और कार्यक्रमों के जरिये हर वर्ग तक पहुंच बनाने का इरादा जताया गया।
उदयपुर हत्याकांड के धामी सरकार चौकस,हरिद्वार- ऊधमसिंह नगर पर ख़ास नज़र

