ग़ज़ियाबाद : 12 हज़ार से अधिक लूट के मामलों में लिप्त और हाल ही में गाजियाबाद में लूट के लिए ऑटो से इंजीनियरिंग की छात्रा को खींचने वाला आरोपी जितेंद्र आज सोमवार सुबह मुठभेड़ में मारा गया। ख़बरों में है कि सोमवार तड़के करीब पांच बजे मसूरी क्षेत्र में नहर पटरी पर पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ जारी थी मृतक आरोपी जितेंद्र पर 12 से ज्यादा लूट के मामले और एक गैंगस्टर का मुकदमा भी जारी था। छात्रा से लूट के मामले में फरार होने के बाद उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था।
क्या था छात्र का मामला? –
दरअसल, एनएच-9 पर उद्योग कुंज के पास लुटेरों के हमले में घायल हुई इंजीनियरिंग की छात्रा कीर्ति जो की 19 वर्षीय थी उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल फोन लूटने के लिए उसे ऑटो से से खींचा और वो सड़क पर गिर गई। सड़क पर गिर जाने से उसके सिर की हड्डी टूट गई । उसका ऑपरेशन हुआ लेकिन उसकी मृत्यु हो गई थी। हापुड़ के पन्नापुरी निवासी रविंद्र की बेटी और गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष की होनहार छात्रा कीर्ति के साथ घटना 27 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े चार बजे ये घटना हुई थी।
छात्र अपनी सहेली के घर जाने को निकली थी। पीछा करते आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उससे मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। उसने विरोध किया तो उसका हाथ पकड़कर बाहर की ओर खींचा और वो सड़क पर गिर गई गंभीर रूप से घायल हो गई। मोबाइल फोन बदमाश के हाथ में आ गया। बदमाश मोबाइल लूटकर भाग गए थे। सहेली और ऑटो चालक ने कीर्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके बाद उसे मेडिकल काॅलेज ले जाया गया। वहां से गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल रेफर किया गया। रविवार की शाम उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।