फिर हुई ट्रेन पलटने की साजिश, यहां रेलवे ट्रैक पर मिला फायर सेफ्टी सिलिंडर

अक्सर कानपुर से रेलवे ट्रैक पर कुछ गलत हरकतों के मामलें सामने आ रहे हैं। वहीँ आज बुधवार को  फिर से कानपुर देहात में दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन पर खंभा नंबर 1070/ 18 के पास ट्रैक पर फायर सिलिंडर बरामद हुआ है। पड़ा मिला है। आज बुधवार सुबह छह बजकर 13 मिनट पर इटावा से सहारनपुर के लिए जा रही मालगाड़ी के चालक ने ट्रैक पर सिलिंडर पड़ा देखा, तो सूचना स्टेशन मास्टर महेंद्र प्रताप को दी। जीआरपी, आरपीएफ ने पहुंच कर जांच की। जीआरपी प्रभारी रजनीश राय ने बताया कि सुबह के समय डाउन ट्रैक से गुजरी किसी ट्रेन से सिलिंडर गिरने का अनुमान है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *