दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटे अन्नदाता, महापंचायत शुरू

नई दिल्ली : गौरतलब है कि एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर किसान समुदाय कई दिनों से प्रदर्शन पर उतरा हुआ है इसी कड़ी में आज गुरूवार को किसान दिल्ली में महापंचायत कर रहे हैं। महापंचायत दिल्ली के रामलीला मैदान रखी गई है और महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने एक दिवसीय दिल्ली चलो का आह्वान किया है, जिसमें मोर्चे से जुड़े सभी संगठन दिल्ली के रामलीला मैदान में जुट रहे हैं। हजारों की संख्या में किसान पहुँच चुके हैं।
यहां यहां यातायात डायवर्ट –

बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर।
बाराखंभा रोड/टॉल्स्टॉय रोड क्रॉसिंग
जनपथ रोड/टॉल्स्टॉय मार्ग चौराहा
टॉलस्टॉय रोड/केजी मार्ग क्रॉसिंग
आर/ए जीपीओ

दिल्ली गेट
मीर दर्द चौक
अजमेरी गेट चौक
गुरु नानक चौक
आर/कमला मार्केट
पहाड़गंज चौक और निवासी झंडेवालान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *