India vs Bangladesh: तीसरे सत्र का खेल हुआ शुरू, अश्विन-जडेजा क्रीज पर

आज से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है।पहला मुकाबला बीते गुरुवार से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया है और आने वाले साल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह सीरीज बेहद जरुरी है। आगे भारत को और कई टेस्ट खेलने हैं। रोहित एंड कंपनी बांग्लादेश को करारी शिकस्त देने उतरी है। अश्विन और जडेजा क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 30 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत ने 49 ओवर के बाद छह विकेट गंवाकर 178 रन बना लिए हैं।दिन चायकाल तक भारत ने छह विकेट गंवाकर 176 रन बना लिए हैं। पहले सत्र में भारत ने 23 ओवर में 88 रन बनाए थे और तीन विकेट गंवाए थे। दूसरे सत्र में 25 ओवर में भारत ने 88 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए। भारत ने 144 रन पर छह विकेट गंवा दिए हैं। 144 के स्कोर पर भारत को दो झटके लगे। पहले यशस्वी जायसवाल को तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने स्लिप में कैच कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *