चंडीगढ़ : एमएसपी की कानूनी गारंटी पर बीते दिन रविवार को चंडीगढ़ में किसान नेताओं और तीन केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की बैठक की गई थी। जिसमें केंद्र सरकार चार और फसलों पर एमएसपी देने को तैयार है। केंद्र के इस प्रस्ताव पर बैठक में मौजूद किसान नेताओं ने कहा कि वह सभी संगठनों से बात कर आज इस पर अंतिम फैसला बताया जाना है। हरियाणा के बॉर्डर पर किसान बैठे हुए हैं।
वहीँ खबर आ रही है कि मुक्तसर में दिल्ली-फाजिल्का राष्ट्रीय राज्य मार्ग टोल प्लाजा गांव माहूआणा पर रविवार की देर शाम किसानों की तरफ से लगाए गए धरने के दौरान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया है। इस हादसे में जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उधर पटियाला में कैप्टन अमरिंदर के घर के बाहर दो दिन से प्रदर्शन में थे जहां किसान की मौत हो गई। आंदोलन में ये तीसरे किसान की मौत है। इसके अलावा शंभू बॉर्डर पर तैनात एक एसआई की भी मौत हो चुकी है।