जहां एक तरफ आज कल ईडी की छापेमारी कई बड़ी हस्तियों के घरो तक पहुँच गई है वहीँ अब मनोरंजन जगत की कुछ हस्तियां भी इसकी रडार पर आती दिख रही हैं इसे कड़ी में टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के घर में अपनी मौजूदगी से बड़े-बड़े स्टार्स की बैंड बजाने वाले शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक से भी ईडी पूछताछ करेगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में जेल में बंद ड्रग माफिया अली असगर शिराजी से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में टेलीविजन अभिनेता और बिग बॉस उपविजेता शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक को तलब किया था और उनसे पूछताछ की थी। गौरतलब है कि अली असगर शिराजी ने हसलर्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी संचालित थी। कंपनी ने नार्को-फंडिंग के जरिए पैसा कमाया। और यह कंपनी कई अलग-अलग स्टार्ट-अप पर पैसा लगा रही थी। एक शिव ठाकरे का फूड एंड स्नैक रेस्ट्रॉन्ट ‘ठाकरे चाय एंड स्नैक्स’ के अलावा साथ ही अब्दु रोजिक का फास्ट फूड स्टार्टअप ‘बुर्गीर’ ब्रैंड भी शामिल है। ईडी ने बिग बॉस के प्रतियोगी अब्दु रोजिक को भी उसके सामने पेश होने के लिए बलाय और बुलाया। कंपनी ने नार्को-फंडिंग के जरिए पैसा कमाया था। खबरों की मानें तो जैसे ही शिव और अब्दु को नार्को बिजनेस में शिराजी के शामिल होने की बात पता लगी दोनों ने तुरंत उनसे अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया।
Related Posts
दर्शक हुए ‘देवरा’ देखने के लिए उत्साहित,धड़ाधड़ बिक रहीं टिकट
जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘देवरा’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। इस फिल्म में पहली बार जूनियर…
रिया सिंघा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2024,उर्वशी रौतेला ने पहनाया ताज
रिया सिंघा को रविवार को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज पहनाया गया और वह वैश्विक मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता…
राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हुआ केस,क्या है मामला ?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। ऐसा इसलिए दर्ज किया गया है।…