हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शुरुआती दौर में भले सुस्त रहा लेकिन बाद में तेज़ी पकड़ी है। गुरुवार को सेंसेक्स दिन के निचले स्तरों से लगभग 1000 अंकों तक उछला। वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 535.15 अंक मजबूत होकर 73,158.24 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 162.41 अंक चढ़कर 22,217.45 के लेवल पर बंद हुआ। बुधवार के दिन गिरावट के बाद निफ्टी गुरुवार को फिर नए हाई पर पहुंचा। इस दौरान आईटीसी और टीसीएस के शेयरों में मजबूती दर्ज की गई।
शेयर बाजार उछला, सेंसेक्स 535 अंक- निफ्टी 22200 ऊपर
