प्रयागराज में त्रिवेणी के घाटों से ड्रोन से तस्वीरें ली हैं इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। आज सुबह 8 बजे तक 55 लाख से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाईं और यूपी सरकार के अनुसार 29 जनवरी तक 27 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है।महाकुंभ क्षेत्र के घाटों पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है। महाकुंभ में एक फरवरी को उप राष्ट्रपति तथा 50 से अधिक देशों के राजदूतों का आगमन होगा। पांच फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री योगी आज उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बुधवार को ही मुख्यमंत्री के आने की उम्मीद थी। हालांकि, अब उनके बृहस्पतिवार के आने की संभावना है। वसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
संगम में पावन स्नान जारी, अभी तक 27 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
