हरिद्वार : आज कार्तिक पूर्णिमा है और आज इस स्नान के अवसर पर देवभूमि हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। आज के दिन गंगा स्नान का बहुत महत्त्व माना जाता है। पौराणिक मान्यताओ के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा कस्नान पर्व को देव दीपावली के रूप में मनाया जाता है।और कल रात से ही हर की पौड़ी पर लोग स्नान करने के लिए आने लगे। ।मान्यता है कि आज के दिन देवता धरती पर स्नान के लिए आते है। कड़ाके की ठंड के बावज़ूद श्रद्धालुओं में उत्साह में कमी नहीं दिख रही थी ।कहते है कि आज के दिन गंगा में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं प्रशासन ने भी स्नान के लिए भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए हुए है। प्रशासन ने इस स्नान के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 9 जोन और 33 सेक्टर में बांट दिया है,और पुलिस बल को तैनात किया हुआ है। साथ ही यातायात के भी विशेष प्रबंध किये हुए है। यात्रियों के डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए शहर के प्रमुख घाटों पर जल पुलिस के जवान और गोताखोरों की तैनाती कर दी गई है। और किसी भी आतंकी गतिविधि के मद्देनज़र चप्पे-चप्पे पर पैनी नज़र राखी जा रही है।
हरिद्वार में श्रद्धालुओं का जमावड़ा,लाखों ने लगाई डुबकी

