केंद्र सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद प्याज के दाम काबू में आए नहीं हैं। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में प्याज के रेट कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। खुदरा बाजार में अभी भी प्याज के दाम 70 से 80 रुपये किलो के आसपास बने हुए हैं, कुछ राज्यों में इसका न्यूनतम भाव 27 रुपये प्रति किलो चल रहा है। देशभर में प्याज की औसत कीमत 49.98 रुपये किलो के आसपास बनी है। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई में 35 रुपए किलो के हिसाब से आम लोगों को प्याज उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया था। बाजार में प्याज के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे है। राजधानी दिल्ली में बीते 10 दिनों में 5 से 7 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। राज्यों में ये बढ़ोत्तरी 3 से 5 रुपए प्रति किलो के हिसाब से देखी गई है। 31 अगस्त को प्याज की कीमतें 55 रुपए प्रति किलोग्राम थी। 10 सितंबर तक् 58-60 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुकी हैं। प्याज का व्यापार करने वाले कारोबारियों का कहना है कि अभी सावन मास के चलते दाम में थोड़ी गिरावट आ गई थी। लेकिन अब फिर प्याज के दाम बढ़ गए है। प्याज का अखिल भारतीय औसत मूल्य मंगलवार को 49.98 रुपये प्रति किलोग्राम रहा जबकि इसका प्रचलित भाव 50 रुपये प्रति किलोग्राम है। एजेंसियों के पास अभी 4.7 लाख टन प्याज का सुरक्षित भंडार है। भी भी 4.7 लाख टन भण्डार है। सरकारी एजेंसियों नाफेड और एनसीसीएफ सस्ते प्याज बेच रही है। पहले चरण में दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के लोगों को सस्ते भाव पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है।
Related Posts
बाजार में भारी गिरावट,रूपया भी गिरा
नई दिल्ली : आज सप्ताह के पहले दिन कारोबारी घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार…
मेटा पर लगा सबसे बड़ा जुर्माना,जानिए वजह
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक पर यूरोपियन…
गूगल पर लगा 1338 करोड़ रूपए का जुर्माना, जानिए पूरा मामला
नई दिल्ली : टेक कंपनी गूगल पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने एंड्राॅयड मोबाइल उपकरणों से संबंधित गैर-प्रतिस्पर्धी गतिविधियों के लिए…