दिल्ली IGI एयरपोर्ट ने जारी की यात्रियों के लिए एडवाइजरी

नई दिल्ली : किसानों के दिल्ली की तरफ मोर्चे को देखते हुए  दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां सख्ती से पूरी की हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली एयरपोर्ट ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। किसान मार्च को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर आज से शुरू होने वाले किसानों के आंदोलन के कारण यातायात प्रभावित रहेगा। इसमें वाणिज्यिक वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध और परिवर्तन 12 फरवरी से लागू हो चुके हैं। समय पर एयरपोर्ट पहुंचने और यात्रा को आसान करने के लिए सुविधाजनक परिवहन विकल्पों के लिए टर्मिनल 1 (टी1) के लिए मैजेंटा लाइन या टर्मिनल 3 (टी3) के लिए एयरपोर्ट मेट्रो का उपयोग होगा। एयरपोर्ट की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री दिल्ली मेट्रो से यात्रा करें। दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है। कुंडली-सिंघु, टीकरी और गाजीपुर समेत सभी सीमाओं की किलेबंदी कर दी गई है। सोमवार से 30 दिन के लिए पूरी दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *