दिल्ली : अभी तक अपने स्मगलिंग के तमाम केस सुने होंगें और खासकर ऐसे मामलें करीब से फिल्मों में दर्शाए गए कहानियों में सुने होंगें लेकिन आज बुधवार को एक भारतीय जोड़ा दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा और इस जोड़े के पास ट्रॉली बैग था। जो की लबालब असलहों से भरा हुआ था। दोनों एयरपोर्ट से बाहर निकले की फिराक में थे। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों की नजर दोनों पर पड़ी और उन्हें शक हुआ जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने ट्रॉली बैग की जांच की।
बैग खुला तो अधिकारी भी भौचक्के रह गए। बरामद किए गए सभी 45 पिस्टल नए बताए जा रहे हैं। इस बरामदगी के बाद पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये दोनों तस्कर इन असलहों को किसके पास पहुंचाने वाले थे। दोनों से पूछताछ चल रही है।

