देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी आई है। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 300 नए मामले निकले हैं। तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़े भी जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 358 नए मामले निकले हैं। इनमें से 300 अकेले केरल में मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 2,341 हो गए हैं। देश में कुल एक्टिव केस बढ़कर 2669 हो गए हैं।
केरल में कोरोना से तीन मरीजों ने जान भी गवाई है। राज्य में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 72,059 पहुंचा है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि केरल में कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है और हमारा हेल्थ सिस्टम वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए रेडी हैं। 24 घंटे में केरल में 211 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं।
देश में कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 68,37,414 हो गई है। 24 घंटे में कर्नाटक में दो और पंजाब में एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है।