नई दिल्ली : एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के डाउन होने की खबर है। एक्स पर आज यानी 21 दिसंबर की सुबह से ही यूजर्स कोई भी पोस्ट नहीं दिखा रहा है। यह दिक्कत वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड दोनों यूजर्स को फेस करनी पड़ रही है। एक्स ओपन करने पर Welcome to X! लिखा हुआ आ रहा है लेकिन इसके बाद किसी भी तरह के पोस्ट नजर नहीं दिख रहे हैं।
मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों यूजर्स को यह परेशानी झेलनी पड़ रही है। किसी की प्रोफाइल पर जाने के बाद भी उस यूजर के पोस्ट नहीं दिख रहे हैं। टाइमलाइन पर कोई भी कंटेंट नहीं दिख रहे हैं। क्लिक करने के बाद कोई पोस्ट नहीं दिख रहे हैं।