माणा : अपने उत्तराखंड के दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने हेमकुंड साहिब रोपवे का शिलान्यास किया था । पीएम मोदी ने माणा गांव में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि हेमकुंड साहिब रोपवे दुनिया का सबसे ऊंचा और लंबा रोपवे होगा। इस रोपवे के शुरू हो जाने के बाद श्रद्धालुओं को मार्ग में आने वाली कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक रोपवे बनने से मात्र 45 मिनट में सफर पूरा हो जाएगा। फ़िलहाल हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए करीब 19 किमी पैदल की पैदल यात्रा करनी पड़ती है। इस यात्रा के लिए यात्रियों को पहले दिन घांघरिया रुकना पड़ता है और फिर अगले दिन हेमकुुंड साहिब की यात्रा कर रात्रि विश्राम के लिए घांघरिया आना पड़ता है। पीएम ने यह भी कहा कि हेमकुंड साहिब दुनिया के सबसे ऊंचे शिखर पर स्थित गुरुद्वारा है जहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक बनने वाले रोपवे की लंबाई 12.4 किमी होगी। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिह बिन्द्रा ने कहा कि इस रोपवे के बनने से हेमकुंड साहिब आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी। क्योंकि बदरीनाथ के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं में से बहुत से श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पर भी मत्था टेकने आते है। और रोपवे के निर्माण हो जाने के बाद इन श्रद्धालुओं की संख्या में और इज़ाफ़ा होगा। रोपवे के ख़र्चे की बात करे तो इसका किराया 1100 रुपये निर्धारित किया गया है ।
जल्द शुरू होगा हेमकुंड साहिब रोपवे का निर्माण

