हरिद्वार : पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस गुमशुदा बच्चे, महिलाओं और पुरुषों को खोजकर उनके परिवारों से मिलाया है। जीआरपी की टीम ने प्रदेशभर में 15 दिन के अंदर करीब 20 बच्चों और महिलाओं को रेलवे स्टेशन और ट्रेनों से ढूंढा है। उन्हें परिवारों से मिलवाया गया। लापता के लौटने की उम्मीद छोड़ चुके परिवार दोबारा उन्हें अपने बीच पाकर बेहद खुश दिखाई दिए।
एक मई से ऑपरेशन स्माइल अभियान की शुरुआत हुई है और इस अभियान के तहत लंबे समय से गुमशुदा बच्चे, महिला, पुरुषों की खोजबीन में टीमें जुटी हुई हैं। उत्तराखंड के साथ ही अन्य राज्यों में टीमें काम कर रही हैं। जीआरपी की एक टीम पूरे प्रदेश में काम कर रही है। अब तक जीआरपी की टीम ने 20 बच्चों व एक महिला को उनके परिवार से मिलवा चुकी है। अन्य बच्चे खुला आश्रय गृह में थे, उन्हें भी परिजनों तक पहुंचाने का काम किया गया।