असम : गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं। अभी वो असम में हैं। आज सोमवार सुबह मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाए कि उन्हें आज मंदिर जाने से रोका गया है। राहुल गांधी ने कहा कि पहले उन्हें मंदिर जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन आज मना किया जा रहा है।
राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही है भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम के नागांव जिला पहुंची है, और साथ ही यहां बताद्रवा थान इलाके में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली है। राहुल गांधी को कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी को आज शंकरदेव के मंदिर जाना था, लेकिन अब राहुल गांधी ने मीडिया से चर्चा में बताया है कि उन्हें यहां जाने से रोका गया। राहुल गांधी ने कहा कि हम मंदिर जाना चाहते हैं। मैंने क्या अपराध किया है जो मैं मंदिर नहीं जा सकता?
क्यों किया गया मना ?-
दरसअल, आज सभी राज्यों में भगवान्रा राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं ऐसे में राहुल गाँधी का अभी मंदिर पहुंचना संभव नहीं हैं। प्रबंध समिति के प्रमुख जोगेंद्र देव महंत ने बताया कि ‘राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर कई संगठनों ने मंदिर परिसर में भक्ति कार्यक्रमों के आयोजन की योजना तैयार हुई है इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मंदिर आएंगे, ऐसे में राहुल गांधी को दोपहर तीन बजे के बाद मंदिर आने को कहा गया है।’