अयोध्या : वो दिन आ चुका है जिसका पूरा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बैठे राम भक्त सालों से इंतज़ार कर रहे थे। क्यूंकि आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कर्यक्रम शुरू हो चुका है। खबर है कि अब कुछ देर बाद ही अयोध्यानगरी में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसमें आरती के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा की जाएगी और मंदिर प्रशासन के मुताबिक़, सेना के हेलीकॉप्टर अयोध्या में फूलों की वर्षा करके समारोह और और ख़ूबसूरत बनाएँगे। राम जन्मभूमि मंदिर में आरती के समय 30 कलाकार भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाएंगे। सभी मेहमानों को घंटियां दी जाएंगी, जिन्हें वे आरती के दौरान बजाएंगे।आज अयोध्या में होने वाली आरती में 30 संगीतकार किसी समय एक सुर में अपने वाद्ययंत्र बजाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने पहुंचेंगे। आपको बतादें कि आज इस अनोखे अवसर पर प्रधानमंत्री इस विशिष्ट सभा को संबोधित करेंगे। सभी शास्त्री प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होगा।
Related Posts
तीन वर्षो बाद आई ये एकादशी, जानें तारीख, शुभ मुहूर्त और विधि
इस बार श्रावण मॉस में अधिक मॉस लगे हैं , और इसी माह में पद्मिनी एकादशी मलमास या अधिक मास में…
चारधाम यात्रा में 26 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन,पढ़े आंकड़ा
चारधाम में यात्रियों यात्रियों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। श्रद्धालुओं का आंकड़ा 26 लाख पार हो गया है। वहीं,…
खुले चतुर्थ केदार के कपाट,भगवान शिव के हुए दर्शन
चमोली : आज गुरूवार को चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण पूजा पाठ के साथ खोले गए। सुबह तड़के ब्रह्म…