लखनऊ : यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों को आगामी 11 फरवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन का निमंत्रण दिया है और साथ ही इस निमंत्रण का एनडीए के विधायकों ने जय श्रीराम के नारे के साथ समर्थन किया। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के विधायक भगवान राम बुलाएंगे तब अयोध्या पहुंचेंगे। सरकार या विधानसभा अध्यक्ष के बुलाने पर अयोध्या नहीं जाएंगे।खबर है कि संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में अयोध्या में नवनिर्मित हवाई अड्डे का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की जगह महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रखने का प्रस्ताव रखा और एनडीए के सभी विधायकों ने प्रस्ताव का समर्थन किया, जबकि प्रस्ताव के विरोध में एक भी मत नहीं रहा।
जब आज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि जो सदस्य एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर करने के विरोध में हैं, वह हाथ उठाएं। ऐसा कहा तो -न ही सपा, रालोद, कांग्रेस और बसपा के विधायकों में से किसी ने भी हाथ उठाया और न ही कुछ बोलै। विपक्ष की खामोशी देखकर सत्ता पक्ष के विधायक और महाना हंसी नहीं रोक सके। इस पर विपक्ष के विधायकों ने कहा कि अब नहीं फंसेंगे।