मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज बुधवार की सुबह भीषण हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार ने बाइक में सामने से टक्कर मारी और इस दुखद हादसे में पति-पत्नी और देवर की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लगाईं सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। आरोपी कार चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। हादसा मांट थाना क्षेत्र के मांट-पानीगांव मार्ग पर डांगोली के समीप हुआ। तेज रफ्तार कार ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी।
कार ने बाइक में मारी टक्कर, पति-पत्नी और देवर की दर्दनाक मौत
हादसे में बाइक सवार पंकज, उसकी पत्नी राधिका (20) एवं भाई आकाश पुत्रगण नरेंद्र निवासी चांदपुर, थाना नौहझील की मौत हो गई। बताया गया है कि राधिका की तबीयत खराब होने पर उसे दिखाने के लिए अस्पताल जा रहे थे। थाना प्रभारी भुवनेश दीक्षित ने बताया कि कार चालक का पता नहीं चल सका है। कार मौके से बरामद कर ली गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।