सीएम धामी ने मायावती अद्वैत आश्रम में किया ध्यान

देहरादून : सीएम धामी ने बीते दिन शुक्रवार को लोहाघाट स्थित मायावती अद्वैत आश्रम पहुंचे। जहां सीएम धामी ने ध्यान केंद्र में ध्यान योग किया और स्वामी विवेकानंद आधारित म्यूजियम का निरीक्षण किया। जहां पिछले एक माह के दौरान यह दूसरा अवसर था की जब सीएम मायावती अद्वैत आश्रम  आए थे। अद्वैत आश्रम मायावती लोहाघाट आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस आश्रम में आने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। चंपावत दौरै पर सीएम धामी ने हर घर तिरंगा यात्रा को भी निकाला।

इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 30 जून को दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की और मायावती अद्वैत आश्रम आने का निमंत्रण भी दिया था। सीएम धामी के मायावती आश्रम पहुंचने पर आश्रम के अध्यक्ष स्वामी सहृदयानंद ने उनका स्वागत सत्कार किया । सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा कि प्रकृति की गोद में बसा मायावती आश्रम एक रमणीक स्थान है। आश्रम की कल्पना स्वामी विवेकानंद द्वारा हुई थी। यहां सौभाग्य से आते हैं । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *