देहरादून : यमुनोत्री और गंगोत्री धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की मदद को प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिए हैं साथ ही आपदा और पुलिस के हेल्पलाइन नम्बरों पर 24 घंटे दोनों धामों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी और कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग भी शीर्ष अफसरों को सौपी गई है। ताकि तीर्थयात्रियों की हर समस्या का समाधान तत्काल प्रभाव से किया जा सके।
जिला आपदा कंट्रोल रूम-01374-222722, 222126
टोल फ्री नम्बर-1077
मोबाइल-7500337269
व्हाट्सएप-7310913129
पुलिस कंट्रोल रूम-9411112976, 8868815266