Cayenne Coupe भारत में लॉन्च,जाने फीचर्स और कीमत 

Porsche ने भारत में  2023 Porsche Cayenne और Cayenne Coupe facelifts लॉन्च किया है। केयेन की कीमत 1.36 करोड़ रुपये है। इसके कूपे वर्जन की कीमत 1.42 करोड़ रुपये रखी गई है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम है। इन कीमतों के साथ वे अपने पिछले मॉडलों की अपेक्षा में 10 लाख रुपये और 7 लाख रुपये ज्यादा अधिक कीमत में होगी।

अपडेटेड केयेन और केयेन कूपे को कुछ दिन पहले ही एक प्रोग्राम में पोर्शे डीलरशिप नेटवर्क के सामने पेश किया था। 2023 केयेन और केयेन कूपे दोनों के केबिन के इंटीरियर और एक्सटीरियर में छोटे स्टाइलिंग दिख रही है।  इसमें एसयूवी को अपडेटेड 3डी एलईडी टेललाइट्स, हैं और छत पर लगा हुआ एक बड़ा स्पॉइलर और एक रिप्रोफाइल बंपर भी दिया जा रहा है। 20-इंच, 21-इंच और 22-इंच यूनिट्स में उपलब्ध रीडिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स को छोड़कर साइड प्रोफाइल कमोबेश पहले की तरह है। एक्सटीरियर के अन्य खासियतों में कार रूफ की रेलिंग, एक रीडिजाइन किया गया बोनट और पीछे की तरफ एक ट्विन-टिप एक्जॉस्ट दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *