लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है। और आज शाम 6 बजे तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। बता दें कि तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। और तीसरे चरण में 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के पांच जिले एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज और हाथरस में 19 सीट हैं। अवध में कानपुर शहर और देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा के 6 जिले में 27 सीट हैं. बुंदेलखंड में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा की 13 सीटों पर मतदान है।
बात अगर तीसरे चरण की 59 सीटों की करें तो 2017 में बीजेपी ने 49 सीटों पर जीत हांसिल की थी। वहीं, सपा के खाते में 8 सीटें आई थीं। कांग्रेस और बसपा को सिर्फ एक-एक सीट ही मिली थी। इस बार बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती है. वहीं, सपा समेत कांग्रेस और बसपा के लिए भी चुनौती कम नहीं है .तीसरे चरण में जो दिग्गज़ अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं उनमे अखिलेश यादव(करहल),एसपी सिंह बघेल(करहल),सतीश महाना (महाराजपुर),असीम अरुण(कनौज) ,लुइस खुर्शीद (फर्रुखाबाद),शिवपाल यादव(जसवंत नगर),रामवीर उपाध्याय(सादाबाद),हरिओम यादव-(सिरसागंज) शामिल हैं।

