लोकसभा चुनाव की चार जून को होने वाली मतगणना की मॉनिटरिंग करने के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को निर्देश दिए गए है कि वे पोलिंग एजेंटों व मतगणना प्रभारियों के नाम तय कर जिम्मेदारी देदें।
इसके लिए वर्चुअल बैठक के माध्यम से उन्होंने मतगणना के संबंध में सांगठनिक तैयारियों की जानकारी ली। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इस विषय पर बताया है कि गौतम ने बैठक में शामिल पदाधिकारियों से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों से चर्चा की। सीएम ने कहा कि हम सबको लोकतांत्रिक महापर्व को इस अंतिम प्रक्रिया को सकुशल संपन्न करवाना है ।