नई दिल्ली : आपको बतादें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपना बायो चेंज किया है। बीजेपी नेताओं ने अपने बायो में नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिख कर अपडेट किया है। पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ऐसा बदलाव हुआ है। आपको बतादें कि बीते दिन रविवार को बिहार में जन विश्वास महारैली के समाय राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने परिवारवाद के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उसी के पलटवार में भाजपा नेताओं ने ये रणनीति अपनाई है।
पीएम मोदी ने भी दिया जवाब
लालू प्रसाद यादव के आरोपों पर पीएम ने जवाब देते हुए कहा कि ‘भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में डूबे विपक्षी गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नही है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। जिनका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत ही मेरा परिवार है।’