अल्मोड़ा सीट से भाजपा के अजय टम्टा आगे

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट पर भाजपा के अजय टम्टा शुरुआती रुझानों में अभी आगे की दौड़ में हैं। अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ संसदीय सीट के सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मंगलवार को आने वाला है। इस सीट पर 19 अप्रैल को हुए चुनाव में 6,53,896 मतदाताओं ने मतदान किया था।

मतदाताओं ने किस प्रत्याशी पर विश्वास बनाया है ये बस आज कुछ देर में पता चल जाएगा।  इस संसदीय सीट के तहत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत में मतगणना होगी। इसकी तैयारी में सरकारी कार्यरत जुटे हुए हैं।

अल्मोड़ा संसदीय सीट पर भाजपा से दो बार के सांसद अजय टम्टा को तो कांग्रेस ने बीते दो चुनाव से लगातार जीत पाने के लिए मेहनत प्रदीप टम्टा को मैदान में उतारा था। बसपा से नारायण राम, उपपा से किरन आर्या, पीपीआई से डॉ. प्रमोद कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी से ज्योति प्रकाश टम्टा, निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन कुमार ने चुनावी दंगल में कूदकर जीत के लिए मेहनत की है।
इस सीट पर अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत की 14 विधानसभाओं में पंजीकृत 13,39,327 मतदाताओं में से 47.60 प्रतिशत यानी 6,53,896 मतदाताओं ने मतदान कर सभी प्रत्याशियों की तकदीर ईवीएम में कैद की। कौन जनता के विश्वास की कसौटी पर खरा उतरेगा, इसका फैसला आज ईवीएम से बाहर निकलेगा।  अल्मोड़ा संसदीय सीट पर भाजपा का इतिहास बन रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चंपावत समेत नौ सीटों पर भाजपा विधायक सत्तासीन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *