टिहरी: विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील अब फिर से पर्यटकों के लिए तैयार है, वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने के लिए अपनी कमर कस लें। आज बुधवार से झील में तीन दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स एशियाई चैंपियनशिप शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने टिहरी झील के पास इंटरनेशनल स्तर के कायकिंग व केनोइंग प्रशिक्षण केंद्र खोलने का एलान हुआ है।
उन्होंने टिहरी डैम टॉप से आने जाने के लिए समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है। टीएचडीसी कायकिंग और कैनोइंग खेलों को अंगीकृत करेगी। और ऊर्जा मंत्रालय उत्तराखंड को हर मदद दी जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टिहरी झील नया एडवेंचर डेस्टिनेशन बन रहा है। देहरादून से टिहरी के लिए सुरंग का सर्वे हो रहा है।
नई खेल नीति से खिलाड़ी लाभ ले सकेंगे। नौकरी में खेल कोटा निर्धारित होगा और साथ ही राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, टीएचडीसी के सीएमडी आरके विश्नोई, विधायक किशोर उपाध्याय, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, शक्ति लाल शाह, विक्रम सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।
पहली बार हो रही प्रतियोगिता –
यहां झील में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हो रही है। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने बताया सेना, बीईजी, दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, यूपी, केरल, त्रिपुरा, भारतीय नौ सेना, उत्तराखंड, बिहार राज्यों के एथलीट यहां पहुंचे हैं।